कलश स्थापना के साथ मां की आराधना शुरू

भक्तिमय हुआ वातावरणलाइफ रिपोर्टर @ रांचीकलश स्थापना के साथ ही गुरुवार से मां दुर्गा की आराधना शुरू हो गयी. प्रात: काल से ही भक्त पूजा की तैयारी में लग गये थे. पूजा घर आदि की साफ-सफाई की गयी. इसके बाद भक्त स्नान ध्यान कर मां की आराधना में बैठ गये. कलश की स्थापना हुई और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 10:14 AM

भक्तिमय हुआ वातावरणलाइफ रिपोर्टर @ रांचीकलश स्थापना के साथ ही गुरुवार से मां दुर्गा की आराधना शुरू हो गयी. प्रात: काल से ही भक्त पूजा की तैयारी में लग गये थे. पूजा घर आदि की साफ-सफाई की गयी. इसके बाद भक्त स्नान ध्यान कर मां की आराधना में बैठ गये. कलश की स्थापना हुई और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया. इसके बाद पुष्पांजलि व मां की आरती की गयी. प्रतिपदा दिन के 12.26 बजे तक रहने के कारण भक्त कलश की स्थापना की तैयारी में लग गये थे. दुर्गा मंदिर, देवी मंदिर सहित विभिन्न पूजा पंडालों में भी कलश की स्थापना कर मां की आराधना शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार को मां के दूसरे स्वरूप ब्रहमचारिणी की पूजा की जायेगी. गुरुवार को दिन के 12.27 बजे से द्वितीया लग गया जो शुक्रवार को दिन के 1.20 बजे तक रहेगा. फूल दुकानों में उमड़ी भीड़ नवरात्र शुरू होते ही फूल दुकानों में भीड़ जुटने लगी है. तड़के चार बजे से ही कई फूल दुकान खोल दिये गये थे. यहां भक्तों ने फूलों की खरीदारी की. दुकानदार रात में ही माला आदि तैयार कर चुके थे. कई भक्त कपड़े की माला आदि भगवान को पहना रहे हैं. बाजार में केला, सेब, मौसमी, बेदाना आदि की बिक्री बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version