डाक बंगला भवन की छत से टपकता है पानी

इटखोरी;मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित जिला परिषद का पुराना डाक बंगला (अतिथि गृह) अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. मरम्मत के अभाव मंे भवन जर्जर होता जा रहा है. उक्त डाक बंगला से जिला परिषद को प्रत्येक वर्ष लाखों रुपये राजस्व प्राप्त होता है. फिर भी आधारभूत सुविधाओं का अभाव है. डाक बंगला भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 10:14 AM

इटखोरी;मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित जिला परिषद का पुराना डाक बंगला (अतिथि गृह) अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. मरम्मत के अभाव मंे भवन जर्जर होता जा रहा है. उक्त डाक बंगला से जिला परिषद को प्रत्येक वर्ष लाखों रुपये राजस्व प्राप्त होता है. फिर भी आधारभूत सुविधाओं का अभाव है. डाक बंगला भवन की छत से पानी टपकता रहता है. यहां न तो शौचालय की व्यवस्था है, न ही पेयजल की. लोगों को मजबूरी में अपना काम चलाना पड़ता है. जिला परिषद भी लोगों की लाचारी का फायदा उठा रही है. डाक बंगला अतिथि गृह की जगह विवाह कॉटेज बन कर रह गया है. वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित करने वालों को भी खुले में शौच जाना पड़ता है. डाक बंगला की बदहाली पर जिला परिषद भी उदासीन रवैया अपनाये हुए है. क्या कहती हैं जिप अध्यक्ष : जिप अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि डाक बंगला के जर्जर होने की जानकारी मुझे नहीं है. जांच करवा कर शीघ्र ही मरम्मत कार्य शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version