कौवाखाप विद्यालय की होगी जांच : डीएसइ

कुडू (लोहरदगा). प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय कौवाखाप में फरजी ग्राम सभा के माध्यम से विद्यालय के पारा शिक्षक सह सचिव असरूदीन अंसारी द्वारा पत्नी एवं बहन को प्रबंध समिति का संयोजिका एवं सेविका बनाने, फरजी ग्रामसभा से अध्यक्ष का चयन करने मामले की जांच होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रर्बला खेस, सर्व शिक्षा अभियान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 10:14 AM

कुडू (लोहरदगा). प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय कौवाखाप में फरजी ग्राम सभा के माध्यम से विद्यालय के पारा शिक्षक सह सचिव असरूदीन अंसारी द्वारा पत्नी एवं बहन को प्रबंध समिति का संयोजिका एवं सेविका बनाने, फरजी ग्रामसभा से अध्यक्ष का चयन करने मामले की जांच होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रर्बला खेस, सर्व शिक्षा अभियान के एपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि मामला काफी गंभीर है. बीइइओ अनुराधा रानी को जांच का निर्देश दिया जायेगा. जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएसइ एवं एपीओ मंगलवार को मेसो द्वारा निर्मित भवन में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची थी. वहां पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जांच का आदेश दे दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version