नवरात्रि की पूजा शुरू
नगरऊंटारी (गढ़वा). शारदीय नवरात्र प्रारंभ होते ही लोगों ने श्रद्धा व भक्ति के साथ कलश स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना प्रारंभ कर दिया है. ग्रामीणों क्षेत्रों के पूजा पंडालों से भक्ति गीतों का प्रसारण होने लगा है. नवरात्र को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. कलाकार मां दुर्गा की प्रतिमा […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). शारदीय नवरात्र प्रारंभ होते ही लोगों ने श्रद्धा व भक्ति के साथ कलश स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना प्रारंभ कर दिया है. ग्रामीणों क्षेत्रों के पूजा पंडालों से भक्ति गीतों का प्रसारण होने लगा है. नवरात्र को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. कलाकार मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं. पूजा समितियों द्वारा जगह-जगह पर रामायण का सीरियल दिखाया जा रहा है. अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्लस टू उवि परिसर में श्रीराम कथा आयोजित समिति ने रामकथा प्रवचन का आयोजन किया गया है. पूजा समिति के लोग तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं. पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.