सिविल सर्जन कार्यालय में जमे कर्मियों को हटाने का आदेश

रांची. स्वास्थ्य विभाग ने रांची सिविल सर्जन कार्यालय में वर्षों से जमे कर्मियों को हटाने का आदेश दिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव बीके त्रिपाठी ने इस बाबत रांची के उपायुक्त को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए स्थापना समिति की बैठक यथाशीघ्र बुला कर एक सप्ताह के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 10:14 AM

रांची. स्वास्थ्य विभाग ने रांची सिविल सर्जन कार्यालय में वर्षों से जमे कर्मियों को हटाने का आदेश दिया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव बीके त्रिपाठी ने इस बाबत रांची के उपायुक्त को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए स्थापना समिति की बैठक यथाशीघ्र बुला कर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई पूरी करें. प्रधान सचिव ने लिखा है कि झारखंड विधान सभा में विधायक नलिन सोरेन व विधायक प्रदीप यादव के सवाल पर सिविल सर्जन कार्यालय में वर्षों से जमे कर्मचारियों के संबंध में एक अगस्त 2014 तक रिपोर्ट मांगी गयी, लेकिन स्थापना समिति की बैठक ही नहीं हो पायी. फलस्वरूप प्रश्नों का उत्तर विभाग को प्राप्त नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version