21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्र ोसॉफ्ट लायी ङ्म1750 में बेहतरीन फीचर्सवाला फोन

एजेंसियां, नयी दिल्लीमाइक्र ोसॉफ्ट ने अब तक का सबसे किफायती डुअल सिम फोन लांच कर दिया है. माइक्र सॉफ्ट ने अब बाजार में नोकिया 130 डुअल सिम को बाजार में उतारा है. नोकिया के इस हैंडसेट का एलान अगस्त में किया गया था. लेकिन एक फीचर फोन होने के बावजूद यह फोन एक सभी जरूरी […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीमाइक्र ोसॉफ्ट ने अब तक का सबसे किफायती डुअल सिम फोन लांच कर दिया है. माइक्र सॉफ्ट ने अब बाजार में नोकिया 130 डुअल सिम को बाजार में उतारा है. नोकिया के इस हैंडसेट का एलान अगस्त में किया गया था. लेकिन एक फीचर फोन होने के बावजूद यह फोन एक सभी जरूरी बेसिक फीचर से लैस है और सभी जरूरी सेवाओं के इस्तेमाल के लिए बेहतरीन है.नोकिया डुअल सिम भले ही आकार में छोटा और कीमत में कम हो, लेकिन उन लोगों को यह फोन बेहतरीन अनुभव के अहसास दिलायेगा जिन्हें एक साधारण फीचर फोन की तलाश है.यह हैंडसेट 30+ ओएस सीरीज पर चलता है. इस फोन में एफएम रेडियो के साथ ही म्यूजिक प्लेयर भी दिया गया है.लेकिन सबसे खास बात है कि इतनी कम कीमत के इस फीचरफोन में माइक्र ो एसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है. इस फीचर फोन में सबसे रोचक और आकर्षित करने वाली बात है स्लैम के साथ ब्लूटूथ का होना, जिससे किसी भी फीचर फोन से मल्टीमीडिया कंटेट शेयर किया जा सकता है.नोकिया 130 डुअल सिम फिलहाल काले, सफेद और लाल रंग में मिलेगा. फिलहाल यह फोन ऑनलाइन उपलब्ध है. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर यह फोन अभी 1750 रु पये में मिल रहा है. नोकिया 130 हैंडसेट के फीचर्स:: 160़128 रिजोल्यूशन वाली 1.8 इंच की टीएफटी स्क्र ीन:: एफएम रेडियो:: शेयरिंग के लिए स्लैम के साथ 3.0 ब्लूटूथ का फीचर:: 32 जीबी तक का माइक्र ो एसडी कार्ड सपोर्ट:: बिल्ट-इन फ्लैश लाइट:: 13 घंटे तक का टॉकटाइम देनेवाली 1020 एमएएच की बैटरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें