रोन्हो से पीएलएफआइ के चार सदस्य गिरफ्तार

खूंटी: तोरपा पुलिस ने बुधवार को रोन्हो गांव के गोपला जंगल के समीप छापामारी कर पीएलएफआइ के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में पास्कल गुड़िया, पीयूष गुड़िया (दोनों लोहाजिमी निवासी), आफताब आलम (शांतिनगर, तोरपा) व संजय महतो (तोरपा) शामिल हैं. इनके पास से दो हजार रुपये, संगठन का लेटर पैड व परचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

खूंटी: तोरपा पुलिस ने बुधवार को रोन्हो गांव के गोपला जंगल के समीप छापामारी कर पीएलएफआइ के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में पास्कल गुड़िया, पीयूष गुड़िया (दोनों लोहाजिमी निवासी), आफताब आलम (शांतिनगर, तोरपा) व संजय महतो (तोरपा) शामिल हैं. इनके पास से दो हजार रुपये, संगठन का लेटर पैड व परचा आदि पुलिस ने बरामद किया है.

अश्विनी कुमार सिन्हा एवं अनुदीप सिंह (दोनों एसडीपीओ) ने खूंटी में संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग पीएलएफआइ के लिए लेवी वसूलने जा रहे हैं. इसी सूचना पर उन्होंने पुलिस बल के साथ गोपला जंगल में छापामारी की. इसी क्रम में जंगल के समीप से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

श्री सिन्हा ने बताया कि संजय महतो संगठन प्रमुख दिनेश गोप के लिए, जबकि बाकी तीनों जिदन गुड़िया (जोनल कमांडर) के लिए काम करते थे. आफताब आलम मोटरसाइकिल मैकेनिक है, जो संगठन के सदस्यों की मोटरसाइकिल मरम्मत करता था. पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों को बुधवार को जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version