रांची: आइबीएम सॉफ्टवेयर द्वारा कलखेड़ा स्थित आइइएस कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल में एकेडमिक इंटर्नशिप व कैरियर एजुकेशन के संयुक्त सहयोग से छात्रों को आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र की स्थापना की गयी है. इसका नाम आइबीएम सॉफ्टवेयर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेट ऑफ आर्ट रखा गया है.
इसमें आइबीएम टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी सुविधाएं जिसमें आधुनिक सॉफ्टवेयर, अंतरराष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टवेयर लैंग्वेज संबंधित सर्टिफिकेशन, बेबिनार (ऑनलाइन लेक्चर) की सुविधा के साथ-साथ छात्रों को मेजर व माइनर प्रोजेक्ट पर लाइव ट्रेनिंग की सुविधा और फ्री सर्टिफिकेशन उपलब्ध कराये जायेंगे.
केंद्र के शुभारंभ के मौके पर जेल डीजीपी सुरेंद्र सिंह, एफआरसी के अध्यक्ष हर्षवर्धन तिवारी, आइबीएम के कार्तिक पद्मनाभन, कंट्री मैनेजर आइएसवी व डेवलपर रिलेशंस के साथ आइआइएस ग्रुप के अध्यक्ष इंजीनियर बीएस यादव भी मौजूद थे.