प्रबंध समिति का चुनाव 16 जून को

रांची: गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंध समिति का चुनाव 16 जून को गुरुनानक स्कूल परिसर में सुबह आठ बजे से होगा. चुनाव दिन के साढ़े तीन बजे तक चलेगा. इसी दिन रात के 11 से 12 बजे तक चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी. चुनाव में लगभग 1050 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

रांची: गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंध समिति का चुनाव 16 जून को गुरुनानक स्कूल परिसर में सुबह आठ बजे से होगा. चुनाव दिन के साढ़े तीन बजे तक चलेगा. इसी दिन रात के 11 से 12 बजे तक चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी.

चुनाव में लगभग 1050 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयुक्त सुरिंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. चुनाव के लिए परची व पहचान पत्र को अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा दोनों गुट के प्रतिनिधि बाहर में बैठे रहेंगे, जो मतदाताओं की पहचान करेंगे.

उनकी पहचान के बाद ही वोट डालने की अनुमति होगी. इस चुनाव के लिए खालसा ग्रुप व सिख सेवा सोसाइटी आमने-सामने हैं. इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव के लिए एक-एक पदों के अलावा 11 कार्यकारिणी सदस्य के लिए वोट डाले जायेंगे. दोनों गुट जोर-शोर से सिख बहुल इलाके में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version