रांची : नवागढ़ सिकिदरी रांची निवासी पांच वर्षीय बच्ची दिपाली बोन कैंसर से पीड़ित है. बच्ची की जिंदगी बचाने के लिए चिकित्सकों ने उसके पैर को काटने की सलाह दी है, लेकिन पैसा के अभाव में उसका ऑपरेशन नहीं हो पर रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. दिपाली के भाई दिलीप कुमार मिर्धा ने बताया कि बच्ची का इलाज अपोलो में चल रहा है.
इससे पूर्व उसका इलाज रिम्स में भी हुआ है. परिजनों ने राजधानी के सामाजिक संगठनों से मदद की अपील की है. आर्थिक मदद के लिए स्टेट बैंक के खाता संख्या 20061723258 पर मदद की जा सकती है. मोबाइल संख्या 9308653759 पर भी संपर्क किया जा सकता है.