पूजा में गुल न हो जाये बिजली!
कोयले की कमी से टीवीएनएल की एक यूनिट बंद रांची : कोयले की कमी के कारण तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन की एक यूनिट 24 सितंबर से बंद है. इस यूनिट से औसतन 180 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. आशंका है कि यही स्थिति रही तो दुर्गा पूजा के दौरान रांची समेत अन्य हिस्सों में […]
कोयले की कमी से टीवीएनएल की एक यूनिट बंद
रांची : कोयले की कमी के कारण तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन की एक यूनिट 24 सितंबर से बंद है. इस यूनिट से औसतन 180 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. आशंका है कि यही स्थिति रही तो दुर्गा पूजा के दौरान रांची समेत अन्य हिस्सों में अतिरिक्त बिजली की मांग पूरी करने में कठिनाई हो सकती है. बताया गया कि पिछले कई दिनों से सीसीएल द्वारा कोयले की आपूर्ति कम की जा रही है.
सात हजार की जगह ढ़ाई हजार टन की ही आपूर्ति
टीवीएनएल के एमडी रामअवतार साहू ने बताया कि तेनुघाट के लिए प्रति दिन सात हजार टन कोयले की जरूरत है. पर सीसीएल द्वारा केवल ढ़ाई हजार टन कोयले की आपूर्ति की जा रही है. इसके चलते एक ही यूनिट को चलाना पड़ रहा है. स्टॉक में कुछ कोयला है. सीसीएल से बात की गयी है. यदि मंगलवार को अधिक कोयले की आपूर्ति की जाती है तो यूनिट नंबर एक भी चालू कर दी जायेगी.
अभी केवल यूनिट नंबर दो से ही उत्पादन हो रहा है. 180 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. श्री साहू ने कहा कि सरकार भी अपने स्तर से सीसीएल से बात कर रही है, ताकि कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके.