किसी कबाड़खाने से कम नहीं
हर तरफ गंदगी का अंबारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच […]
हर तरफ गंदगी का अंबार
रांची : राजधानी के कचहरी चौक स्थित रांची क्षेत्रीय विकास कार्यालय (आरआरडीए) की हालत कबाड़खाने जैसी हो गयी है. भवन के निचले से ऊपरी तल तक अधिकारियों व अभियंताओं के कार्यालय बने हुए हैं, परंतु यहां जाने पर ऐसा लगता है कि कोई अधिकारी या कर्मचारी काम नहीं करता. ग्राउंड फ्लोर कीसीढ़ियों से होते हुए भवन में जैसे जैसे आप अंदर जायेंगे, अंधेरा बढ़ता जायेगा. बरामदे में लाइट नहीं रहने के कारण अंधेरा छाया रहता है. आरआरडीए सचिव के कक्ष को छोड़ दिया जाये तो लगता ही नहीं है कि इस भवन में कहीं झाड़ू पोंछा भी होता है.
कार्यालय में जमी है धूल
भवन में साफ सफाई का आलम यह है कि यहां बरामदे व कार्यालय में धूल की परत जमी हुई है. आरआरडीए के अभियंताओं व अन्य शाखाओं में मेज पर धूल की मोटी परत बैठ गयी है. खिड़की-दरवाजे व दीवारों पर जाले लटके हुए हैं. देखकर ऐसा लगता है, जैसे इनकी सफाई पिछले कई माह से नहीं हुई है.
शौचालय की कभी नहीं हुई सफाई
भवन के शौचालयों का हाल बुरा है. इन शौचालय में अगर कोई घुसना भी चाहे तो उसका पैर गंदे पानी में डूबे बिना नहीं रह सकता. सालों से ये बाथरूम जाम हैं. परंतु इनकी सफाई नहीं होती. भवन की सीढ़ियों पर जगह-जगह पान के पीक जमे हुए हैं.