गाड़ीखाना में छापेमारी 15 मटकेबाज हिरासत में
रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना में कामख्या सिंह के मकान में छापेमारी कर मटका खेलानेवाले विजय सिंह के भाई सहित 15 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनके पास से 46 हजार रुपये नकद, 35 मोबाइल, रसीद, मटका चार्ट आदि जब्त किये गये हैं. वहां चार कमरों में मटका का कारोबार चल […]
रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना में कामख्या सिंह के मकान में छापेमारी कर मटका खेलानेवाले विजय सिंह के भाई सहित 15 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनके पास से 46 हजार रुपये नकद, 35 मोबाइल, रसीद, मटका चार्ट आदि जब्त किये गये हैं.
वहां चार कमरों में मटका का कारोबार चल रहा था. गिरफ्तार लोगों में सत्येंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार, अमित कुमार, विनोज कुमार, वीर बहादुर, सुशील कुमार, दीपक वर्मा, राजकुमार सोनी, नरेश कुमार, अनुप कुमार, अभियेंद्र कुमार, कुणाल कुमार, कुंदन कुमार, बाबू लाल सोनी और सुरेश कुमार वर्मा शामिल हैं.
मटका की गद्दी चलने की सूचना पाकर प्रशिक्षु डीएसपी निशा मुमरू के नेतृत्व में कोतवाली इंस्पेक्टर एसबी शर्मा, डेलीमार्केट इंस्पेक्टर दिलीप वर्मा, अबरार खान व अन्य की एक टीम बनायी गयी, जिसके बाद छापेमारी की गयी. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पकड़े गये आरोपियों के परिजन थाना पहुंचे
पकड़े जाने के बाद आरोपियों की पत्नी और परिजन थाना पहुंचे और उन्हें छुड़ाने के लिए पैरवी शुरू की. इससे थाने में भीड़ जमा हो गयी थी. किसी तरह उन्हें वहां से वापस भेजा गया.