पुलिस मुख्यालय के पीछे खेत में मिला शव
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस मुख्यालय के पीछे आइडीबीआइ बैंक कर्मी चरण महतो (23) की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. उसे सिर के पीछे भी गंभीर जख्म के निशान हैं. घटना की सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने चरण महतो को पहले रस्सी या गमछे से गला घोंट कर बेहोश कर दिया, फिर हथियार से गला रेत उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर चरण महतो के हटिया निवासी दो दोस्तों को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार चरण महतो गुमला के भरनो का रहनेवाला था. वह वर्तमान में कटहल मोड़ में किराये के मकान में रहता था. सिंह मोड़ स्थित आइडीबीआइ बैंक में चपरासी था. चरण के भाई प्रभु महतो ने पुलिस को बताया है कि 29 सितंबर को डय़ूटी के बाद वह कहीं चला गया था, जिसके बाद घर नहीं लौटा था. पुलिस जांच में जुट गयी है
30 सितंबर को लोगों ने देखा था शव
स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस मुख्यालय के पीछे खेत में शव होने की जानकारी मंगलवार को ही मिली थी, लेकिन इस बात की सूचना किसी ने पुलिस को नहीं दी. बुधवार को जब कुछ महिलाएं खेत गयी थीं, तब उन्होंने शव को देखा और घटना की सूचना लोगों को दी. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली. पुलिस के अनुसार चरण महतो की हत्या अन्यत्र कर शव पुलिस मुख्यालय के पीछे खेत में फेंक दिया गया है.