विधानसभा चुनाव:झामुमो का 40 से ज्यादा सीटों पर दावा
दिल्ली में झामुमो व कांग्रेस के बीच विधानसभा सीट बंटवारे पर हुई चर्चा रांची : कांग्रेस-झामुमो गंठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची शुरू हो गयी है. झामुमो ने गंठबंधन में 40 प्लस सीटों का दावा किया है. झामुमो की दलील है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा सीटें दी गयी थीं. प्रदेश में […]
दिल्ली में झामुमो व कांग्रेस के बीच विधानसभा सीट बंटवारे पर हुई चर्चा
रांची : कांग्रेस-झामुमो गंठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची शुरू हो गयी है. झामुमो ने गंठबंधन में 40 प्लस सीटों का दावा किया है. झामुमो की दलील है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा सीटें दी गयी थीं. प्रदेश में विधानसभा चुनाव में झामुमो का हक बनता है. बुधवार को झामुमो-कांग्रेस के नेताओं की सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में पंचायती हुई.
प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद के पास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत और विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह पहुंचे थे. इसमें फिलहाल तय हुआ है कि पहले दोनों ही दल सीट की संख्या तय कर लेंगे, उसके बाद सीट चिह्न्ति की जायेगी. प्रदेश प्रभारी के साथ नेताओं ने विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया.
कांग्रेस नेताओं का कहना था कि फोल्डर में दोनों ही दल आधी-आधी सीटें बांट लें. दूसरे घटक दलों को अपने-अपने कोटे से सीट दें. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि लोकसभा चुनाव में हमने अपने कोटे से राजद को सीट दी थी. गंठबंधन में दूसरे दलों को शामिल करना है, तो दोनों ही दल अपनी सीट दूसरे घटक दलों को दें. कांग्रेस ने वर्तमान में झाविमो के खाते की 11 सीटों पर भी दावा ठोका है. प्रभारी बीके हरि प्रसाद का कहना था कि पहले सीट की संख्या तय हो. इसके बाद सीट चिह्न्ति की जाये. इधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि गंठबंधन आपसी विश्वास से चलता है.
मुख्यमंत्री श्री सोरेन का कहना था कि वह अपने दल के नेताओं के साथ बैठक कर सीट बंटवारे का खाका तैयार करेंगे, उसके बाद दूसरे चरण की बात होगी.
राहुल से मिले प्रदेश के नेता
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत और विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद मिलने पहुंचे. उनके साथ प्रभारी बीके हरि प्रसाद भी थे. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ करीब 2.15 घंटे तक गुफ्तगू की.
स्थिति जल्द स्पष्ट होगी
राहुल गांधी से हेमंत की
मुलाकात की चर्चा
रांची/दिल्ली : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बुधवार को कांग्रेस के आला नेताओं से बात हुई. चर्चा है कि राहुल गांधी से भी उनकी मुलाकात गुरुद्वारा रकाबगंज स्थित वार रूम में हुई है. हालांकि कांग्रेस के नेताओं ने ऐसे किसी मुलाकात से इंकार किया है. केवल कांग्रेस के नेताओं के साथ ही मुलाकात की बात कही गयी. दूसरी ओर सीएम से पूछे जाने पर उन्होंने सीधे तौर पर इनकार नहीं किया. उन्होंने इस संबंध में बात नहीं की.
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि गंठबंधन की दिशा में कांग्रेस और झामुमो आगे बढ़ा है. जो भी बातें हुई हैं सकारात्मक है. कांग्रेस के मित्रों ने गंठबंधन की अपनी इच्छा जतायी है. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर जल्द ही सबकुछ साफ हो जायेगा.
गंठबंधन में आजसू-झाविमो नहीं
सीएम ने साफ कहा है कि इस गंठबंधन में आजसू और झाविमो को छोड़ कर बातें हो रही है. दोनों को गंठबंधन से अलग रखा जा रहा है. सीएम ने
कहा कि सब कुछ ठीक रहा, तो जल्द ही गंठबंधन की घोषणा कर दी जायेगी.