बापू व शास्त्रीजी का जन्मदिन मनाया गया
रांची: लायंस क्लब ऑफ रांची के तत्वावधान में विश्व सेवा सप्ताह के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य अतिथि शिव भगवान गाड़ोदिया व तारा शाहदेव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर अमर ज्योति चान्हो के दृष्टिहीन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. विपुल नायक […]
रांची: लायंस क्लब ऑफ रांची के तत्वावधान में विश्व सेवा सप्ताह के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनायी गयी.
मुख्य अतिथि शिव भगवान गाड़ोदिया व तारा शाहदेव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर अमर ज्योति चान्हो के दृष्टिहीन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. विपुल नायक की टीम ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. संचालन विजय परशुरामपुरिया ने किया.
सुनीता चौधरी द्वारा स्कूल के बच्चों के बीच चश्मा का वितरण भी किया गया. तीन अक्तूबर को स्वच्छता अभियान के तहत लायंस स्कूल चिरौंदी के बच्चों एवं ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. बच्चों के बीच वस्त्र का वितरण भी किया गया. चार अक्तूबर को आरोग्य भवन में अरुणा आश्रम के अनाथ बच्चों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम में शुभ्रा मजुमदार, विजय परशुरामपुरिया, डॉ हरमिंदरवी सिंह, त्रिलोचन सिंह सलूजा, राजेश चौधरी, प्रदीप झुनझुनवाला सहित अन्य मौजूद थे.