फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब एबीसी क्लब को…..ओके
फोटो हटिया.जन ज्योति क्लब चोरिया टोली, लटमा द्वारा रविवार को दसई जतरा सह डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मौके पर एबीसी क्लब नया लटमा व लोअर लटमा टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें एबीसी की टीम 5 -1 से विजयी रही. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह विजेता व उप […]
फोटो हटिया.जन ज्योति क्लब चोरिया टोली, लटमा द्वारा रविवार को दसई जतरा सह डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मौके पर एबीसी क्लब नया लटमा व लोअर लटमा टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें एबीसी की टीम 5 -1 से विजयी रही. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर पार्षद सविता लिंडा , मुख्तार अंसारी, अजय वर्मा, नंदू मिर्धा , दिनेश तिर्की, सुरेंद्र कच्छप, समुद्र मिर्धा आदि उपस्थित थे.