मुरी में हुई लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन प्रतिरोध सभा…ओके
फोटो सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महासचिव एमएन प्रसाद, सभा मे शामिल सदस्यमुरी. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की प्रतिरोध सभा रविवार को आदर्श मध्य विद्यालय मुरी परिसर में हुई. मौके पर धनबाद मंडल के मंडल मंत्री एके राउत ने कहा कि लोको रनिंग स्टाफ यदि वर्क टू रूल कार्य करना शुरू […]
फोटो सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महासचिव एमएन प्रसाद, सभा मे शामिल सदस्यमुरी. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की प्रतिरोध सभा रविवार को आदर्श मध्य विद्यालय मुरी परिसर में हुई. मौके पर धनबाद मंडल के मंडल मंत्री एके राउत ने कहा कि लोको रनिंग स्टाफ यदि वर्क टू रूल कार्य करना शुरू कर दें, तो आधे से अधिक गाडि़यां खड़ी हो जायेंगी. हमारा संगठन शांति बनाये रखना चाहता है, लेकिन रेलवे के कुछ पदाधिकारी गुमराह होकर डंडनात्मक कार्रवाई कर शांति भंग करना चाहते हैं. हमें बाध्य होकर पूरे दक्षिण-पूर्व रेलवे में आंदोलन करना पड़ रहा है. सभा को एसोसिएशन के महासचिव एमएन प्रसाद, आद्रा मंडल के नेता एसपी सिंह, जी बारिक, पीके महतो, रांची मंडल के सचिव रामजीत, निश्चल कुमार, दिलीप कुमार, ज्ञान प्रकाश, अरुण कुमार, चक्रधरपुर मंडल के पारस कुमार, धनबाद मंडल के डीबी दीन, दिलीप कुमार समेत कई लोगों ने विचार रखे.