पहचान को बनाये रखना हमारी नैतिक जिम्मेवारी : राजेंद्र …ओके

फोटो ़़़ मुख्य अतिथि राजेन्द्र मुंडा को काठ के घोडा मे बैठाकर स्वागत मे घुमाते ग्रामीण -हल्हू गांव मंे दसई जतरा का आयोजनपिस्कानगड़ी. दशहरा पूजा हल्हू समिति द्वारा रविवार को हल्हू गांव मंे दसई जतरा का आयोजन किया गया. जतरा का उदघाटन भाजपा नेता राजेंद्र मुंडा ने सरना स्थल पर पूजा-अर्चना कर किया. इससे पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2014 10:23 AM

फोटो ़़़ मुख्य अतिथि राजेन्द्र मुंडा को काठ के घोडा मे बैठाकर स्वागत मे घुमाते ग्रामीण -हल्हू गांव मंे दसई जतरा का आयोजनपिस्कानगड़ी. दशहरा पूजा हल्हू समिति द्वारा रविवार को हल्हू गांव मंे दसई जतरा का आयोजन किया गया. जतरा का उदघाटन भाजपा नेता राजेंद्र मुंडा ने सरना स्थल पर पूजा-अर्चना कर किया. इससे पूर्व ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि को लकड़ी के घोड़े पर बैठा कर सरना स्थल में घुमाया गया. मौके पर अपने संबोधन में राजेंद्र मुंडा ने कहा कि जतरा आदिवासी परंपरा, सभ्यता व संस्कृति को अक्षुण्य रखने का एक अच्छा माध्यम है. अपनी पहचान को बनाये रखना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है. आदिवासी समाज के हर रीति-रिवाज का ऐतिहासिक महत्व है. कार्यक्रम में झारखंड अगेंस्ट करप्सन के अध्यक्ष दुर्गा उरांव, अजय कच्छप, संजय तिर्की, दीपक केसरी, बिगु पाहन, बेबी टोप्पो, प्रेम उरांव, बिगल उरांव, रंजीत सिंह, जीता केरकेट्टा, कृष्णा सिंह, योगेंद्र पाहन, बुधराम महली, जगता उरांव, अगनू महली, गूंगा उरांव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version