श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह आज से…ओके
फोटो हैसिल्ली. झालदा के हिल व्यू फार्म हाउस परिसर में छह से 12 अक्तूबर तक श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के पहले शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसमें 121 महिलाएं कलश के साथ शामिल होंगी. शोभायात्रा में रथ आकर्षण का केंद्र होगा, जिसमें नौ घोड़े होंगे. नगर भ्रमण के बाद कथा स्थल पर […]
फोटो हैसिल्ली. झालदा के हिल व्यू फार्म हाउस परिसर में छह से 12 अक्तूबर तक श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के पहले शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसमें 121 महिलाएं कलश के साथ शामिल होंगी. शोभायात्रा में रथ आकर्षण का केंद्र होगा, जिसमें नौ घोड़े होंगे. नगर भ्रमण के बाद कथा स्थल पर कलश की स्थापना की जायेगी. कथा परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. साथ ही कृष्ण लीला के कटआउट लगाये गये हैं. मौके पर कोलकाता से आये बाल व्यास पंडित श्रीकांत जी शर्मा प्रवचन देंगे.