झारखंड फुटबॉल क्लब चैंपियन…ओके
फोटो हैपिस्कानगड़ी. नगड़ी के पतरा चौली स्कूल मैदान में चल रहे पांच दिवसीय चतुर्थ खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया, जिसमें झारखंड फुटबॉल क्लब ने सुख शांति क्लब जाजपुर को 1-0 से पराजित किया. सीपीआइ(एम) के हटिया प्रत्याशी सुभाष मुंडा ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. […]
फोटो हैपिस्कानगड़ी. नगड़ी के पतरा चौली स्कूल मैदान में चल रहे पांच दिवसीय चतुर्थ खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया, जिसमें झारखंड फुटबॉल क्लब ने सुख शांति क्लब जाजपुर को 1-0 से पराजित किया. सीपीआइ(एम) के हटिया प्रत्याशी सुभाष मुंडा ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर अमीन अंसारी, बलकू अंसारी, एहसान अंसारी, दया मिंज,बिरसा उरांव, इमरान अंसारी, हफीज नूर हसन, जाहिद गाजी, समसूल अंसारी, जेयारत अंसारी, राजेंद्रकांत महतो, महेश मुंडा, फनुआ गोड़ाईत, अमित मुंडा, कपिल महतो, बुधराम उरांव, अमित उरांव, सलीम, तबारक आदि उपस्थित थे .