खग्रास चंद्रग्रहण आठ को, आधे घंटे तक रहेगा
-झारखंड समेत अन्य राज्यों में भी दिखेगालाइफ रिपोर्टर @ रांचीखग्रास चंद्रग्रहण आठ अक्तूबर को रांची में दिखेगा. यह चंद्रग्रहण शरद पूर्णिमा को चंद्र के उदय काल में लगेगा. चंद्रग्रहण रांची, पटना व आसपास में शाम 5.27 बजे से 5.57 मिनट तक रहेगा. लगभग आधे घंटे का यह चंद्रग्रहण झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, […]
-झारखंड समेत अन्य राज्यों में भी दिखेगालाइफ रिपोर्टर @ रांचीखग्रास चंद्रग्रहण आठ अक्तूबर को रांची में दिखेगा. यह चंद्रग्रहण शरद पूर्णिमा को चंद्र के उदय काल में लगेगा. चंद्रग्रहण रांची, पटना व आसपास में शाम 5.27 बजे से 5.57 मिनट तक रहेगा. लगभग आधे घंटे का यह चंद्रग्रहण झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडि़शा, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर व उत्तरी-पूर्वी भारत में दिखेगा. यह चंद्र ग्रहण ऑस्ट्रेलिया में भी नजर आयेगा. पंडित रामदेव पांडेय ने बताया कि अपने उदय काल में ग्रहण भारतीय समयानुसार दिन में 2.45 से शाम 6.05 बजे तक लगेगा. भारत में इसकी अवधि 30 मिनट की होगी.ग्रहण न देखें:रेवती नक्षत्र (दे, दो, चा, ची नाम से शुरू होने वाले लोग) ग्रहण न देखें. वैसे कोई भी व्यक्ति ग्रहण को न देखें.राशि का प्रभाव मेष : धन हानि, वृष: लाभ, मिथुन : सुख, कर्क : यश की हानि, सिंह : कई तरह की पीड़ा, कन्या: महिलाओं को पीड़ा, तुला : सुख, वृश्चिक : संतान की चिंता, धनु : शरीर पीड़ा, मकर : धन की हानि, कंुभ : द्रव्य हानि व मीन : शरीर कष्ट.सूतक काल :सूतक काल दिन 9 बजे से शुरू होगा. चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले सुतक शुरू हो जाता है. इस दौरान क्या करें क्या न करें:सुतक लगने पर देवताओं को स्पर्श न करें. पूजा पाठ न करें. दीपक जला कर मंत्र जप साधना कर सकते हैं. भोजन व यात्रा न करें. बालक, वृद्ध व रोगी पथ्य ले सकते हैं. भोजन सामग्री जैसे दूध, पेय पदार्थ में कुश या तुलसी पत्ता रखें. पीने का पानी ताजा लें. स्नान के बाद दान करें. गर्भवती महिलाएं पेट पर गाय के गोबर का लेप लगावे. मुड़ कर न सोयें. भगवान के नाम का जप करें. अपनी लंबाई का धामा नाप कर एक कील दीवार पर लटका दें.23 को भी लगेगा सूर्य ग्रहण 23 अक्तूबर को दीपावली की रात सूर्य ग्रहण लगेगा. हालांकि, यह भारत में नहीं दिखेगा. इसलिए यहां सुतक दोष नहीं होगा. यह ग्रहण उत्तरी अमेरिका, रूस में दिखायी देगा.प्रभाव:प्राकृतिक आपदा आ सकती है. शेयर में चढ़ाव दिखेगा. सोना के भाव में वृद्धि होगी. अनाज महंगे होंगे.