विश्व जागृति मिशन ने वृद्धों के साथ गुजारा समय

रांची: विश्व जागृति मिशन के सदस्यों ने रविवार को बरियातू स्थित ओल्ड एज होम में वृद्धों के साथ समय व्यतीत किया. वृद्धों के साथ करीब दो घंटे तक सदस्यों ने सत्संग व भजन कीर्तन किया. उनको फू ड का पैकेट दिया और तिलक लगा कर वृद्धों को सम्मानित भी किया. इस आयोजन में आशा सहाय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2014 10:26 AM

रांची: विश्व जागृति मिशन के सदस्यों ने रविवार को बरियातू स्थित ओल्ड एज होम में वृद्धों के साथ समय व्यतीत किया. वृद्धों के साथ करीब दो घंटे तक सदस्यों ने सत्संग व भजन कीर्तन किया. उनको फू ड का पैकेट दिया और तिलक लगा कर वृद्धों को सम्मानित भी किया. इस आयोजन में आशा सहाय, गिरधर राठौर, मंजू सरावगी, शशिभूषण प्रसाद व अन्य का सक्रिय सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version