फोटो राज / ट्रैक में भी है- संत फ्रांसिस चर्च हरमू में धूमधाम से मना पल्ली दिवससंवाददाता, रांचीसंत फ्रांसिस चर्च हरमू में धूमधाम से पल्ली दिवस मनाया गया़ इसमें बिशप तेलेस्फोर बिलुंग व पल्ली पुरोहित फादर आनंद बारला ने कहा कि हम सभी इस गिरजाघर की ईंटों की तरह हैं़ यदि ईंटें कमजोर हुईं, तो कलीसिया धराशायी हो जायेगी़ इस पल्ली को आगे बढ़ाने में हर सदस्य अपना योगदान दे़ हम सभी एक दिन स्वर्ग राज्य में एकजुट होंगे, खुशियां मनायेंगे और फिर हमेशा के लिए प्रभु के साथ रहेंगे़ इसके लिए पल्ली का हर सदस्य आत्मिक तैयारियां करे. इस मौके पर बच्चों ने कई मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये. कैथोलिक सभा व महिला संघ द्वारा नाटक का मंचन किया गया. मैजिक शो भी हुआ. इस मौके पर फादर एंथ्रेस, फादर विजय, कैथोलिक सभा के अध्यक्ष सामुएल बोदरा, महिला संघ की सभानेत्री लिली बारला, युवा संघ अध्यक्ष सन्नी खेस व अन्य उपस्थित थे़श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृतपल्ली के विभिन्न टोलों को उनके क्रियाकलाप के आधार पर पुरस्कृत किया गया़ इसमें हरमू बस्ती को पहला, पीपर टोली व चेतन टोली को दूसरा व पंचम नगर व हरमू हाउसिंग कॉलोनी को तीसरा पुरस्कार दिया गया. अरगोड़ा टुंगरी टोली व झारखंड नगर को चौथा और हरमू टुंगरी टोली व नया टोली को पांचवा पुरस्कार मिला. इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अरगोड़ा टुंगरी टोली को प्रथम, हरमू बस्ती को द्वितीय व पीपर टोली को तृतीय पुरस्कार मिला.
पल्ली के विकास में हर कोई दे सहयोग : बिशप
फोटो राज / ट्रैक में भी है- संत फ्रांसिस चर्च हरमू में धूमधाम से मना पल्ली दिवससंवाददाता, रांचीसंत फ्रांसिस चर्च हरमू में धूमधाम से पल्ली दिवस मनाया गया़ इसमें बिशप तेलेस्फोर बिलुंग व पल्ली पुरोहित फादर आनंद बारला ने कहा कि हम सभी इस गिरजाघर की ईंटों की तरह हैं़ यदि ईंटें कमजोर हुईं, तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement