रांची : लेफ्टिनेंट जेनरल एबी शिवाने चार दिवसीय उदघाटन दौरे पर सोमवार को रांची पहुंचे. वह छह से नौ अक्तूबर तक रांची में रहेंगे. वे झारखंड वार मेमोरियल में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभी रैंक के अधिकारियों को कॉकरेल ऑडिटोरियम में संबोधित करेंगे.
उसके बाद वह नामकुम व दीपाटोली मिलिट्री स्टेशन का दौरा करेंगे. उनके कार्यक्रम के दौरान मेजर जेनरल राजीव एडवर्डस भी सेना के अधिकारियों को संबोधित करेंगे.