profilePicture

ऑनलाइन म्यूटेशन इसी माह से

रांची : रांची जिले के शहर अंचल समेत तीन प्रखंडों में इस माह से ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू हो जायेगा. इसे लेकर सारी प्रक्रियाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं. जिन प्रखंडों में ऑनलाइन म्यूटेशन होगा, उनमें लापुंग, सोनाहातू,ओरमांझी व शहर अंचल शामिल हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2014 6:14 AM

रांची : रांची जिले के शहर अंचल समेत तीन प्रखंडों में इस माह से ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू हो जायेगा. इसे लेकर सारी प्रक्रियाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं. जिन प्रखंडों में ऑनलाइन म्यूटेशन होगा, उनमें लापुंग, सोनाहातू,ओरमांझी व शहर अंचल शामिल हैं.

इधर, उपायुक्त विनय चौबे ने पूर्व में ही सारे बीडीओ को 30 सितंबर तक आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने का निर्देश दिया था. वहीं रातू व नगड़ी में अगले माह ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू कर दिया जायेगा. इससे पूर्व सात प्रखंडों कांके, इटकी, अनगड़ा, नामकुम, बेड़ो, बुंडू व तमाड़ में ऑनलाइन म्यूटेशन चालू कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version