फूड प्वाइजनिंग मामला : कुटे के बीमार बच्चों की स्थिति में सुधार
रांची/सिकिदिरी : कुटे में अंडा खाने से बीमार हुए बच्चों में से अधिकांश की स्थिति मंगलवार को पहले से बेहतर थी. हालांकि कुछ बच्चों ने पेट में दर्द होने की शिकायत की है. रिम्स में अभी भी दो बच्चों का इलाज चल रहा है. गांव के उप प्रमुख मुंतजीर अहमद रजा के नेतृत्व में ग्रामीण […]
रांची/सिकिदिरी : कुटे में अंडा खाने से बीमार हुए बच्चों में से अधिकांश की स्थिति मंगलवार को पहले से बेहतर थी. हालांकि कुछ बच्चों ने पेट में दर्द होने की शिकायत की है. रिम्स में अभी भी दो बच्चों का इलाज चल रहा है.
गांव के उप प्रमुख मुंतजीर अहमद रजा के नेतृत्व में ग्रामीण दिन भर सभी बच्चों की स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे. इसके अलावा समाजसेवी कलंदर आजाद, मुखिया सुनीता देवी व उप मुखिया हकीम खान ने भी दिन भर घर-घर घुम कर बच्चों की स्थिति की जानकारी ली. बच्चों के इलाज के लिए सोमवार को गांव में कैंप लगाया गया था.
* चार बच्चों को छुट्टी, दो का चल रहा है इलाज
फूड प्वाइजनिंग के बाद मंगलवार को रिम्स में भरती नौ में से सात बच्चों को छुट्टी दे दी गयी है. दो बच्चों का इलाज रिम्स के शिशु विभाग में अभी भी चल रहा है. जिन बच्चों को छुट्टी दी गयी, उनमें आफताब, मेहताब, सरफराज एवं सनैल हैं. वहीं कासिम एवं अंशराज का इलाज अभी चल रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि दोनों बच्चों को संभवत: बुधवार को छुट्टी दे दी जायेगी.