24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार घंटे तक कृषि विभाग की समीक्षा की मंत्री बन्ना गुप्ता ने

रांची : कृषि विभाग के नवनियुक्त मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को करीब चार घंटे तक कृषि विभाग की समीक्षा की. रात आठ बजे तक चली बैठक में एक-एक स्कीम का ब्योरा संबंधित अधिकारियों से लिया गया. विभाग द्वारा अब तक हुए खर्च की स्थिति पर चिंता जतायी गयी. उन्होंने कहा कि अब तक मात्र […]

रांची : कृषि विभाग के नवनियुक्त मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को करीब चार घंटे तक कृषि विभाग की समीक्षा की. रात आठ बजे तक चली बैठक में एक-एक स्कीम का ब्योरा संबंधित अधिकारियों से लिया गया. विभाग द्वारा अब तक हुए खर्च की स्थिति पर चिंता जतायी गयी.

उन्होंने कहा कि अब तक मात्र दो से तीन फीसदी राशि ही खर्च हुई है. आनेवाले समय में हमारी प्राथमिकता समयबद्ध तरीके से राशि को खर्च करना है. चुनाव घोषणा से पूर्व ज्यादा से ज्यादा स्कीम पर काम शुरू हो जाना चाहिए. इसके लिए 72 घंटे के अंदर सभी स्कीम की फाइल को अपडेट कर उनके समक्ष प्रस्तुत करें. अधिकारियों से कहा कि फाइल लटकाने की प्रवृत्ति छोड़ें.

* कृषि नीति कैबिनेट में लायें

श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कृषि नीति का काम जल्द पूरा करें. इसे कैबिनेट की बैठक में लाने लायक तैयार करें. उन्होंने निर्देश दिया कि इस काम को वर्तमान सरकार हर हाल में पूरा करना चाहती है.

* खुद देखेंगे मंत्री

मंत्री ने कहा कि वह खुद एक-एक स्कीम की मॉनीटरिंग करेंगे. दूसरे विभाग में परेशानी होने पर वह खुद इस मामले में बात करेंगे. समन्वय से काम में परेशानी नहीं होनी चाहिए. हर दिन की रिपोर्ट मंत्रालय को मिलनी चाहिए.

* मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकलाप से नाराज

मंत्री ने बैठक में उपस्थिति बाजार समिति के सचिव पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि कामकाज ठीक नहीं है. मंत्री ने पिछले तीन साल के कार्य का ब्योरा भी मांगा. विभाग के लाभुकों की सूची भी एक सप्ताह के अंदर देने को कहा गया है. बैठक में कृषि विभाग के सचिव विष्णु कुमार, कृषि निदेशक केडीपी साहू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें