मांडर: मुड़मा में 10 अक्तूबर से लगनेवाले दो दिवसीय मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. केंद्रीय राजी पड़हा जतरा संचालन समिति के अनुसार शुक्रवार को अपराह्न् तीन बजे चालीस पड़हा के पाहन, पुजार, महतो, मुंडा, पैनभरा व धर्म गुरुओं द्वारा मेला स्थल पर स्थित जतरा खूंटा की पूजा अर्चना की जायेगी. तत्पश्चात बिरसा मुंडा व शहीद वीर बुधु भगत के परपोते सुखराम मुंडा व शिव पूजन भगत व धर्म गुरु लास्कर सोरेन मेला का उदघाटन करेंगे.
शनिवार को मेले के समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव भी शामिल होंगे. गुरुवार को भी सदर एसडीओ अमित कुमार, ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा व डीएसपी आरपी किशोर सहित अन्य पदाधिकारियों ने मेले की व्यवस्था का जायजा लिया.
मेले में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए 10 अक्तूबर को अपराह्न् तीन बजे से एनएच 75 को मांडर चेकनाका के निकट से वन वे कर दिया जायेगा़ इस दौरान सभी बड़े वाहन प्रखंड मुख्यालय से चटवल बरगड़ी होते हुए ब्रांबे चौक में निकलेंगे. यातायात की यह व्यवस्था मेले के समापन तक बनी रहेगी. मांडर के सोसई आश्रम मैदान में हेलीपैड का निर्माण भी किया गया है़.