डिस्टिलरी पुल से लालपुर चौक तक चला अभियान सीइओ ने हटवाया अतिक्रमण

रांची: मांस-मछली विक्रेताओं द्वारा सड़क पर दुकान लगाये जाने से क्षुब्ध होकर शुक्रवार को निगम सीइओ खुद डंडा लेकर सड़क पर उतरे. इस दौरान सीइओ ने सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अभी चेतावनी दी जा रही है, कल से अगर दुकान सड़क पर पायी गयी, तो जुर्माना लगाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2014 12:47 AM

रांची: मांस-मछली विक्रेताओं द्वारा सड़क पर दुकान लगाये जाने से क्षुब्ध होकर शुक्रवार को निगम सीइओ खुद डंडा लेकर सड़क पर उतरे. इस दौरान सीइओ ने सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अभी चेतावनी दी जा रही है, कल से अगर दुकान सड़क पर पायी गयी, तो जुर्माना लगाने के साथ-साथ सामान भी जब्त किया जायेगा.

इधर, सीइओ के सड़क पर उतरने से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही. दुकानदार सड़क किनारे लगाये गये अपने बांस बल्ली को उखाड़ने में लग गये, वहीं कई दुकानदारों ने रिक्शा बुला कर अपने-अपने सामान को उसमें लाद लिया. अभियान में सदर थाना प्रभारी रंजीत सिन्हा भी उपस्थित थे.

होर्डिग को उखाड़ा, नाली को साफ करवाया : डिस्टिलरी तालाब से लालपुर चौक तक पैदल जाने के क्रम में सीइओ ने एक जगह नाली को जाम देखा. इस दौरान सीइओ ने दुकानदारों से कहा कि गंदगी को नाली में नहीं डालें. सीइओ ने पीस रोड में सड़क किनारे लगाये गये दो होर्डिग को उखड़वा दिया. साथ ही जहां-जहां नाली जाम थी, उन स्थलों पर जेसीबी से नाली को साफ करवाया.

Next Article

Exit mobile version