घर-घर में शिक्षा का दीप जलाएं : फादर जेरोम…ओके

फोटो 1 पल्ली दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्राएं.2.उपस्थित अतिथि.-नगड़ी में मना पल्ली दिवसपिस्कानगड़ी. नगड़ी पतराचौली स्थित रोजरीमाला काथलिक चर्च में रविवार को पल्ली दिवस मनाया गया. फादर जेरोम स्तेफन खलखो व फादर एम्मानुएल होरो व फादर गाब्रिएल खेस्स ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर फादर जेरोम ने कहा कि ख्रीस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 9:09 PM

फोटो 1 पल्ली दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्राएं.2.उपस्थित अतिथि.-नगड़ी में मना पल्ली दिवसपिस्कानगड़ी. नगड़ी पतराचौली स्थित रोजरीमाला काथलिक चर्च में रविवार को पल्ली दिवस मनाया गया. फादर जेरोम स्तेफन खलखो व फादर एम्मानुएल होरो व फादर गाब्रिएल खेस्स ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर फादर जेरोम ने कहा कि ख्रीस्त हमें प्रेम करना सिखाता है. समाज के प्रत्येक घर में शिक्षा का दीप जलाना है. समारोह में मध्य विद्यालय पतरा चौली, रानीखटंगा, तिलकसुती, पुरियो व सकरपादा के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. इस अवसर पर सभापति मंगल तिर्की, डेविड तिकी, सुश्री पूनम बारला,पल्ली पुरोहित फादर एम्मानुएल होरा, सिमोन कच्छप, सुषमा एक्का, प्लोरा तिग्गा, सिसिलिया कुजूर, एमलेन केरकेट्टा, जोन पॉल खलखो, गुलशन टोप्पो, मनोज लकड़ा, निकोलस बारला, बरनाबस मिंज समेत बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version