चान्हो़ सेंट्रल मुहर्रम एक्शन कमेटी ललमटिया सोनचीपी की बैठक रविवार को 84 मौजा के मुजावर व सदर सेक्रेटरी की उपस्थिति में हुई. मौके पर मुहर्रम के अवसर पर चार नवंबर को ललमटिया मेला मैदान में लगने वाले मेले पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि काफी लंबे समय से लग रहे मेले की क्षेत्र में अलग पहचान है, इसलिए सभी मुहर्रम अखाड़ों की जिम्मेवारी है कि इसमें निर्धारित समय पर शामिल हों. बैठक की अध्यक्षता जुल्फान अंसारी ने की़ इस अवसर पर सरफुल हक, मियांजान अंसारी, महबुब अंसारी, शहादत अली, एनामुल हक, यूसुफ अंसारी, सहादत अंसारी, हैदर अंसारी, सहबान अंसारी, खलील अंसारी, तस्लीम अंसारी, शमीम अंसारी, नुर मोहम्मद अंसारी आदि उपस्थित थे़
निर्धारित समय में मेले में शामिल होने की अपील...ओके
चान्हो़ सेंट्रल मुहर्रम एक्शन कमेटी ललमटिया सोनचीपी की बैठक रविवार को 84 मौजा के मुजावर व सदर सेक्रेटरी की उपस्थिति में हुई. मौके पर मुहर्रम के अवसर पर चार नवंबर को ललमटिया मेला मैदान में लगने वाले मेले पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि काफी लंबे समय से लग रहे मेले की क्षेत्र […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है