दो गांवों में चला नशा मुक्ति अभियान…ओके
बेड़ो. सनातन व सरना प्रार्थना सभा के संयुक्त तत्वावधान रविवार को प्रखंड के पुरियोनवाटोली व कठहटोली गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान महिलाओं ने जुलूस निकाल कर नशापान के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. अभियान में जय राम प्रेमी, सलोमी कुजूर, रंथी उरांव, किरण देवी,जीवन उरांव, बजरंग साहू, मन्ना खेस, महतो भागत, […]
बेड़ो. सनातन व सरना प्रार्थना सभा के संयुक्त तत्वावधान रविवार को प्रखंड के पुरियोनवाटोली व कठहटोली गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान महिलाओं ने जुलूस निकाल कर नशापान के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. अभियान में जय राम प्रेमी, सलोमी कुजूर, रंथी उरांव, किरण देवी,जीवन उरांव, बजरंग साहू, मन्ना खेस, महतो भागत, जय राम उरांव, मुखलाल उरांव, भिखू उरांव, सुका उरांव, आकाश कुजूर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.