फोटो :- 12 तोरपा 1 – घटना के बाद जुटी पुलिस व स्थानीय लोगतोरपा/रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के मरचा में अपराधियों ने दिलीप चौधरी(55) की गोली मार कर हत्या कर दी़ वे मरचा रनिया मोड़ के रहनेवाले थे. घटना रविवार शाम 4.30 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार दिलीप चौधरी अपने घर में स्थित दुकान के पास खड़े थे़ तभी मोटरसाइकिल से दो अपराधी वहां पहुंचे. उन्होंने दिलीप चौधरी से सिगरेट मांगा. जैसे ही दिलीप ने उन्हें सिगरेट दिया अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना पाकर प्रशिक्षु डीएसपी रणवीर सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय सिंह, तोरपा थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. घटनास्थल से पुलिस ने गोली का खोखा बरामद किया.
रनिया में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या.....ओके
फोटो :- 12 तोरपा 1 – घटना के बाद जुटी पुलिस व स्थानीय लोगतोरपा/रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के मरचा में अपराधियों ने दिलीप चौधरी(55) की गोली मार कर हत्या कर दी़ वे मरचा रनिया मोड़ के रहनेवाले थे. घटना रविवार शाम 4.30 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार दिलीप चौधरी अपने घर में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है