नगर निगम देगा बेरोजगारों को ट्रेनिंग
गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले बेरोजगारों को होगा फायदा, 17 संस्थानों से समझौतालाइफ रिपोर्टर @ रांचीगरीबी रेखा से नीचे के रहने वाले बेरोजगार युवक- युवतियों को रांची नगर निगम राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन(एनयूएलएम) के तहत कौशल विकास का प्रशिक्षण देगा. इसके तहत युवाओं को बैंकिंग अकाउंटिंग, भवन निर्माण, मार्केटिंग, मेहंदी बनाने व युवतियों को ब्यूटी […]
गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले बेरोजगारों को होगा फायदा, 17 संस्थानों से समझौतालाइफ रिपोर्टर @ रांचीगरीबी रेखा से नीचे के रहने वाले बेरोजगार युवक- युवतियों को रांची नगर निगम राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन(एनयूएलएम) के तहत कौशल विकास का प्रशिक्षण देगा. इसके तहत युवाओं को बैंकिंग अकाउंटिंग, भवन निर्माण, मार्केटिंग, मेहंदी बनाने व युवतियों को ब्यूटी कल्चर व हेयर ड्रेसिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण पाकर इन युवाओं को प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार भी उपलब्ध करायेगा. युवाओं को प्रशिक्षण दिये जाने को लेकर नगर निगम ने 17 संस्थानों से करार किया है. 17 तक जमा करें आवेदन : नगर निगम ने रोजगार के इच्छुक युवक-युवतियों से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 17 अक्तूबर तक आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है. ऐसे युवक व युवती लाल कार्ड की छाया प्रति, आधार कार्ड की प्रति, आवासीय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ इन संस्थानों में आवेदन दे सकते हैं. ये हैं संस्थानइनका मिलेगा प्रशिक्षणइ इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर अकाउंट्स बैंकिंग अकाउंट्स विवेकानंद पर्यावरण एवं आरोग्य मिशन भवन निर्माण, स्किल डेवलपमेंट व मार्केटिंग डाटाप्रो कंप्यूटर प्रा लिमिटेड बैंकिंग एंड अकाउंटिंग, स्किल डेवलपमेंट व मार्केटिंग श्रीराम न्यू होराइजन लिमिटेड टेक्सटाइल एंड अकाउंटिंग, स्किल डेवलपमेंट एआइएसइसीटी स्किल डेवलपमेंट, मार्केटिंग, मेहंदी मेकर मिका एजुकेशनल कंपनी बैंकिंग एंड अकाउंटिंग, भवन निर्माण, टेक्सटाइल गारमेंट, कृषि जन जागरण केंद्र बैंकिंग एंड अकाउंटिंग, कृषि, कलर मेहंदी मेकरफ्रंट लाइन ग्लोबल सर्विस टूरिज्म हॉस्पिटेलिटी, ट्रैवल व ट्रेड, बेबी केयर, रिटेल सर्विस वीएलसीसी हेल्थ केयर ब्यूटी कल्चर व हेयर ड्रेसिंग इंदिरा गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन स्किल डेवलपमेंट, कलर मेहंदी मेकर अंत कंस्लटिंग एवं सर्विसेज स्किल डेवलपमेंट, इलेक्ट्रीकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसएन सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ट्रांसपोर्टेशन एंड लोजिस्टिक्स, भवन निर्माण टूरिज्म हॉस्पिटेलिटी,वेंचर टेक्नोलॉजी भवन निर्माण, टूरिज्म हॉस्पिटेलिटी, ट्रैवल व ट्रेड फोकस स्किल प्रो रिटेल सर्विस एंड मार्केटिंग, इलेक्ट्रीकल एंड इलेक्ट्रॉनिक जनहित सांस्कृतिक कला केंद्र ब्यूटी कल्चर एंड हेयर ड्रेसिंग, भवन निर्माण, बेबी केयर हरि टेलीमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड टेक्सटाइल एवं गारमेंट