टीएसपीसी ने पोस्टर चिपकाया
कुडू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के तीन स्थानों ब्लॉक मोड़ कुडू, सलगी बाजारटांड़ में उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के नाम पर प्रिंटेड पोस्टर चस्पा किया गया है. पोस्टर में भाकपा (माओवादी) से बदला लेने, पलामू जिले के कोडिया गांव में मारे गये 15 टीपीसी सदस्यों को नमन एवं माओवादियों को चेतावनी दी गयी है. […]
कुडू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के तीन स्थानों ब्लॉक मोड़ कुडू, सलगी बाजारटांड़ में उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के नाम पर प्रिंटेड पोस्टर चस्पा किया गया है. पोस्टर में भाकपा (माओवादी) से बदला लेने, पलामू जिले के कोडिया गांव में मारे गये 15 टीपीसी सदस्यों को नमन एवं माओवादियों को चेतावनी दी गयी है. साथ ही टीपीसी का पुलिस गंठजोड़ कहनेवालों को मुर्दाबाद लिखा गया है. पुलिस ने सभी पोस्टर को जब्त कर लिया है.