इटखोरी- फोटो : 1 पुल का जर्जर हिस्सा.इटखोरी. मोहाने पुल पूरी तरह जर्जर हो गया है. पुल के बीचो-बीच का हिस्सा अलग हो गया है. भीतरी सतह पर लगाया गया ट्रफ प्लेट दिखने लगा है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पीडब्ल्यूडी द्वारा अब तक किसी प्रकार का सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है. विशेष मरम्मत के अभाव मे पुल दिन प्रतिदिन जर्जर होता जा रहा है. विभाग द्वारा प्रत्येक साल साधारण मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जाती है. उक्त पुल का निर्माण वर्ष 1925 में कराया गया था. विभाग द्वारा शीघ्र इस पुल की मरम्मत नहीं कराया गया तो इटखोरी तथा मयूरहंड प्रखंड का संपर्क चतरा से कट जायेगा.
मोहाने पुल जर्जर, विभाग मौन
इटखोरी- फोटो : 1 पुल का जर्जर हिस्सा.इटखोरी. मोहाने पुल पूरी तरह जर्जर हो गया है. पुल के बीचो-बीच का हिस्सा अलग हो गया है. भीतरी सतह पर लगाया गया ट्रफ प्लेट दिखने लगा है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पीडब्ल्यूडी द्वारा अब तक किसी प्रकार का सूचना पट्ट नहीं लगाया गया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है