जेल कर्मियों चरणबद्ध आंदोलन आज से
संवाददाता,रांची राज्य के 26 जेलों के 310 दैनिक वेतनकर्मी स्थायीकरण सहित कई अन्य मांगों को लेकर सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. आंदोलन के पहले चरण में कर्मी सोमवार यानी 13 से 16 अक्तूबर तक काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. वहीं द्वितीय चरण में 17 अक्तूबर को एक दिन उपवास पर रह कर जेल के […]
संवाददाता,रांची राज्य के 26 जेलों के 310 दैनिक वेतनकर्मी स्थायीकरण सहित कई अन्य मांगों को लेकर सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. आंदोलन के पहले चरण में कर्मी सोमवार यानी 13 से 16 अक्तूबर तक काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. वहीं द्वितीय चरण में 17 अक्तूबर को एक दिन उपवास पर रह कर जेल के सभी दैनिक वेतनकर्मी सेवा देंगे. उसके बाद भी यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो जेल कर्मी एक सप्ताह के लिए सात से 14 नवंबर तक सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे. मुख्य मांगें- 10 वर्ष या उससे अधिक समय तक करने वाले दैनिक कर्मियों को नियमित किया जाये. – इएसआइ व इपीएफ की सुविधा.- सभी सवंर्गों के दैनिक कर्मियों का पारिश्रमिक अन्य विभागों की तरह समान मानदेय. – जेल में कैदियों की संख्या के आधार पर पदों की गणना कर अतिरिक्त पद का सृजन.- न्यायालय के आदेश के अनुसार दैनिक कर्मियों का वेतन व महंगाई भत्ते का भुगतान.