डिस्टीलरी तालाब की सफाई में जुटे कार्यकर्ता
(फोटो ट्रैक में हैं)रांची : जनसंपर्क कार्यालय के कार्यकर्ता डिस्टीलरी तालाब की सफाई में जुट गये हैं. कार्यकर्ताओं ने रविवार को जन सहयोग से सफाई का काम शुरू किया. कन्हैया झा, तुषार विजयवर्गीय, माणिक चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तालाब का गेट खोल कर कूड़े-कचरे को निकाला. वहीं तालाब में फैली जलकुंभी को […]
(फोटो ट्रैक में हैं)रांची : जनसंपर्क कार्यालय के कार्यकर्ता डिस्टीलरी तालाब की सफाई में जुट गये हैं. कार्यकर्ताओं ने रविवार को जन सहयोग से सफाई का काम शुरू किया. कन्हैया झा, तुषार विजयवर्गीय, माणिक चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तालाब का गेट खोल कर कूड़े-कचरे को निकाला. वहीं तालाब में फैली जलकुंभी को हटाया. कन्हैया झा ने कहा कि रांची नगर निगम तालाब की सफाई करने में अक्षम साबित हो रहा है. संस्था की ओर से सफाई अभियान जारी रहेगा. इस मौके पर प्रकाश भल्ला, प्रदीप कुमार, सुशील जायसवाल, देवेंद्र कुमार, नंदकिशोर ठाकुर, नितिन कुमार शाह, अरुण गुप्ता, सतीश कुमार, विरेंद्र शर्मा, संतोष सिंह, राकेश सिंह, अजय पाठक, राजेश वर्मा, सोनू जैन, विक्की सेठ, रवि अग्रवाल, अमित कुमार, संदीप कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.