profilePicture

सेंट्रल मुहर्रम कमेटी निकालेगी जुलूस

तसवीर : ट्रैक में सुनील गुप्ता की है वरीय संवाददाता रांची. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी रांची की बैठक रविवार को मेन रोड स्थित कार्यालय परिसर में संपन्न हुई. बैठक में शांतिपूर्वक, आपसी भाईचारगी और पूरे जोश-खरोश के साथ जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. वहीं धवताल, इमाम बख्श व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी संयुक्त रूप से एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 9:11 PM

तसवीर : ट्रैक में सुनील गुप्ता की है वरीय संवाददाता रांची. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी रांची की बैठक रविवार को मेन रोड स्थित कार्यालय परिसर में संपन्न हुई. बैठक में शांतिपूर्वक, आपसी भाईचारगी और पूरे जोश-खरोश के साथ जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. वहीं धवताल, इमाम बख्श व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी संयुक्त रूप से एक साथ जुलूस निकालने पर अपनी सहमति जतायी है. बैठक में उपस्थित सभी खलीफा व सदर और सचिव को समय का ख्याल रखते हुए जुलूस परंपरागत मार्ग से निकालने का निर्देश दिया गया.वहीं खतरनाक खेल पर रोक लगायी गयी है. बैठक की अध्यक्षता सईद ने की. बैठक में अकीलुर्रहमान, रोजन गद्दी, जावेद गद्दी, महजूद, हाजी इस्लाम अशर्फी, इकबाल, अब्दुल वाहिद, जावेद गद्दी, शफीक मिस्त्री, कलीम खान, अनवर हुसैन, मंसूर चिश्ती, एसएम मोईन सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version