राज्य घूम रहे हैं जनजातीय मामलों के केंद्रीय सचिव
रांची . केंद्र सरकार के जनजातीय मामलों के सचिव ऋषिकेश पांडा इन दिनों झारखंड घूम रहे हैं. वह शनिवार को ही रांची आये थे. रविवार को श्री पांडा बुंडू गये. वहां एकलव्य विद्यालय जाकर उन्होंने बच्चों से मुलाकात की. वापसी में वह कुछ गांवों में भी रुके. आदिवासी कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों […]
रांची . केंद्र सरकार के जनजातीय मामलों के सचिव ऋषिकेश पांडा इन दिनों झारखंड घूम रहे हैं. वह शनिवार को ही रांची आये थे. रविवार को श्री पांडा बुंडू गये. वहां एकलव्य विद्यालय जाकर उन्होंने बच्चों से मुलाकात की. वापसी में वह कुछ गांवों में भी रुके. आदिवासी कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों को देखा. गांवों में आदिवासियों को आय के वैकल्पिक स्रोत देने और आय वृद्धि की योजनाएं देखी. श्री पांडा के साथ राज्य के कल्याण सचिव सुनील वर्णवाल, आदिवासी कल्याण आयुक्त श्रवण साय समेत अन्य लोग भी थे. सोमवार को श्री पांडा गुमला जायेंगे. वह वहां आदिवासी कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं का जायजा लेंगे.