ओके …पुल निर्माण में गड़बड़ी को लेकर झासंमो देगा धरना

मेदिनीनगर. धंस गया पुल, खुल गया पोल के तहत पुल निर्माण में बरती गयी अनियमितता को लेकर जल्द ही धरना दिया जायेगा. यह बातें झारखंड संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे ग्रामीणों की शिकायत पर पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर नवनिर्मित कुंदरी पुल का निरीक्षण कर रहे थे. डॉ मेहता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 9:11 PM

मेदिनीनगर. धंस गया पुल, खुल गया पोल के तहत पुल निर्माण में बरती गयी अनियमितता को लेकर जल्द ही धरना दिया जायेगा. यह बातें झारखंड संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे ग्रामीणों की शिकायत पर पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर नवनिर्मित कुंदरी पुल का निरीक्षण कर रहे थे. डॉ मेहता ने कहा कि सोनपुरा पुल हो या स्लिदलिया पुल, सभी अभी से ही धंसने लगे हैं. जनप्रतिनिधि द्वारा किये गये विकास कार्यों की पोल खुलने लगी है. उन्होंने कहा कि इस सड़क में 18.30 करोड़ की अवैध निकासी का मामला योजना आयोग ने पकड़ा है. जिसकी सीबीआइ जांच के लिए मोरचा ने राज्यपाल से मिल कर ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. ठेकेदारों को काली सूची में डाले जाने के लिए मोरचा जल्द ही धरना देगा. मौके पर डॉ संजय कुमार सिंह, ललन भुइयां, राधिका भुइयां, भागीरथ भुइयां, राजकुमार मेहता, अरुण कुमार, अनुज कुमार, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version