ओके….बूथ कमेटी को मजबूत करें : मन्नान खां

पंचायत अध्यक्ष व प्रभारियों की बैठक संपन्नफोटो:-12हुसपीएच01- बैठक में पंचायत अध्यक्ष एवं प्रभारीहैदरनगर(पलामू). राकांपा के पंचायत अध्यक्ष व पंचायत प्रभारियों की बैठक हैदरनगर देवी धाम परिसर में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लल्लू सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में राकांपा के प्रदेश महासचिव मनान खां मौजूद थे. बैठक में एक-एक पंचायत के बूथ कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 9:11 PM

पंचायत अध्यक्ष व प्रभारियों की बैठक संपन्नफोटो:-12हुसपीएच01- बैठक में पंचायत अध्यक्ष एवं प्रभारीहैदरनगर(पलामू). राकांपा के पंचायत अध्यक्ष व पंचायत प्रभारियों की बैठक हैदरनगर देवी धाम परिसर में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लल्लू सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में राकांपा के प्रदेश महासचिव मनान खां मौजूद थे. बैठक में एक-एक पंचायत के बूथ कमेटी की स्थिति की समीक्षा बारी-बारी से की गयी. कुछ पंचायतों में बूथ कमेटी का कार्य पूरा नहीं हो सका है. वहां एक सप्ताह के अंदर बूथ कमेटी का गठन करने का निर्देश पंचायत अध्यक्ष व पंचायत प्रभारियों को दिया गया. इस मौके पर प्रदेश सचिव मनान खां ने कहा कि विस चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. इसके लिए बूथ कमेटियों को मजबूत करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य की सात विस सीटों पर राकांपा अपने प्रत्याशी उतारेगी. इसका निर्णय राज्य व केंद्रीय नेतृत्व ने ले लिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह लगातार हुसैनाबाद व हरिहरगंज का दौरा कर रहे हैं. सभी जात व धर्म के लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है. बैठक में हैदरनगर प्रखंड प्रभारी जयप्रकाश सिंह के अलावा श्याम बिहारी मेहता, जिलानी अंसारी, कमरुद्दीन मंसूरी, हाफिज अबरार आलम, जितेंद्र सिंह, अरुण पांडेय, हीरा सिंह, सत्येंद्र राम, लल्लू यादव, विरेंद्र साव, रामदेव मेहता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version