स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की शपथ
कैप्शन एक …शपथ लेती महिलाएं.गारू. स्वच्छ भारत अभियान को लेकर प्रखंड के सुदूरवर्ती रूद पंचायत के पंडरा गांव में ग्रामीण महिलाओं की बैठक हुई. बैठक में गांव को स्वच्छ व साफ रखने पर विमर्श किया गया. मौके पर प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति के कृष्णा प्रसाद व आलोक कुमार समेत जसिंता टोप्पो, अलबिना मिंज समेत कई […]
कैप्शन एक …शपथ लेती महिलाएं.गारू. स्वच्छ भारत अभियान को लेकर प्रखंड के सुदूरवर्ती रूद पंचायत के पंडरा गांव में ग्रामीण महिलाओं की बैठक हुई. बैठक में गांव को स्वच्छ व साफ रखने पर विमर्श किया गया. मौके पर प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति के कृष्णा प्रसाद व आलोक कुमार समेत जसिंता टोप्पो, अलबिना मिंज समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं. महिलाओं द्वारा गांव में जन समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं गांव-घर को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित करने की शपथ ली गयी. शपथ कृष्णा प्रसाद ने दिलायी. एक-दो-तीन-चार, स्वच्छ रहेगा लातेहार का नारा लगाया गया. महिलाओं ने गांव-गांव में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराने की बात कही. बैठक में उज्जवला समूह की सुषमा मिंज, इमलियानी मिंज, एस देवी, शीला देवी, फुलकर देवी, इलिसबा मिंज, चनी देवी, उर्मिला देवी, सीतामुनि देवी, इलिमा बाड़ा समेत कई लोग उपस्थित थे.
