हवा व बारिश के कारण घरों में दुबके रहे लोग

कैप्शन 2…बैठक में बीडीओ व प्रमुखगारू. प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. तेज हवा के साथ हल्की बारिश होती रही. हवा चलने से लोगों को कंपकपी महसूस हुई. चक्रवाती तूफान के असर की आशंका से लोग घरों में दुबके रहे. इधर, शनिवार को प्रखंड प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 9:11 PM

कैप्शन 2…बैठक में बीडीओ व प्रमुखगारू. प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. तेज हवा के साथ हल्की बारिश होती रही. हवा चलने से लोगों को कंपकपी महसूस हुई. चक्रवाती तूफान के असर की आशंका से लोग घरों में दुबके रहे. इधर, शनिवार को प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव एवं बीडीओ अरविंद कुमार लाल ने बैठक कर तूफान हुदहुद से निबटने के लिए पंचायत सेवक, राजस्व कर्मचारी, जनसेवक एवं मुखिया को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. आपदा से निबटने को लेकर सभी पंचायतों में आपदा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. सरयू में विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसमें 24 घंटे का रोस्टर भी तैयार किया गया है. बीडीओ ने सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को स्वास्थ्य सुविधा हाइ अलर्ट रखने का निर्देश दिया है. लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. मौके पर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मी समेत कई कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version