श्रमिक निबंधन के लिए लगा कैंप
तसवीर ट्रैक पर हैरांची. श्रमिक संगठन हिंद मजदूर सभा झारखंड इकाई द्वारा रविवार को भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निबंधन कैंप रातू रोड में लगाया गया. कैंप में 360 मजदूरों ने निबंधन कराया. कैंप लगाने का यह कार्य मजदूर सभा की ओर से अनादि […]
तसवीर ट्रैक पर हैरांची. श्रमिक संगठन हिंद मजदूर सभा झारखंड इकाई द्वारा रविवार को भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निबंधन कैंप रातू रोड में लगाया गया. कैंप में 360 मजदूरों ने निबंधन कराया. कैंप लगाने का यह कार्य मजदूर सभा की ओर से अनादि ब्रह्म एवं सुधीर सहाय ने किया. इस अवसर पर अनादि ब्रह्म ने कहा कि ठेका कार्यों में लगे एक प्रतिशत लेबर का सेस काटा जा रहा है जो मजदूरों के कल्याण के लिए है. परंतु मजदूरों के असंगठित होने के कारण इसका लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है. मौके पर श्री सहाय ने कहा कि पंजीयन होते ही मजदूर तीस हजार स्वास्थ्य बीमा, औजार, किट व अन्य चीजों का लाभ ले सकेंगे. इस अवसर पर लाल किशोर नाथ शाहदेव, कमलेश यादव, प्रवीण दुबे, शैलेश सिन्हा, सोनू नायक, पार्वती देवी आदि उपस्थित थे.