तसवीर सुनील की रांची. कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल कराने के मांग को लेकर रविवार को कुरमी विकास मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ता ढोल व नगाड़े के साथ हटिया रेलवे स्टेशन से नयी दिल्ली रवाना हुए. इस अवसर पर मोरचा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि पूरे राज्य के कुरमी आज अपने हक को लेकर जागरूक हो चुके हैं. श्री ओहदार ने कहा कि अब तक जितने भी पार्टियों ने राज्य में शासन किया सभी ने कुरमी जाति को वोट बैंक समझ कर रखा. परंतु अब लड़ाई आर पार की होगी.
ढोल नगाड़े के साथ रवाना हुए दिल्ली
तसवीर सुनील की रांची. कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल कराने के मांग को लेकर रविवार को कुरमी विकास मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ता ढोल व नगाड़े के साथ हटिया रेलवे स्टेशन से नयी दिल्ली रवाना हुए. इस अवसर पर मोरचा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि पूरे राज्य के कुरमी आज […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है