पुरुषों में मोटापे की वजह फीमेल सेक्स हामार्ेन भी

एजेंसियां, नयी दिल्लीमदार्ें में मोटापे की वजह ज्यादा या असंयमित खाना ही नहीं होता. एक नये अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि फीमेल सेक्स हामार्ेन की वजह से भी मर्द मोटापे का शिकार हो जाते हैं.इस अध्ययन के मुताबिक फीमेल हामार्ेन की वजह से पश्चिमी देशों के मदार्ें में शुक्र ाणुओं की कमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 9:12 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीमदार्ें में मोटापे की वजह ज्यादा या असंयमित खाना ही नहीं होता. एक नये अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि फीमेल सेक्स हामार्ेन की वजह से भी मर्द मोटापे का शिकार हो जाते हैं.इस अध्ययन के मुताबिक फीमेल हामार्ेन की वजह से पश्चिमी देशों के मदार्ें में शुक्र ाणुओं की कमी भी देखी गयी है. मदार्ें के फीमेल सेक्स हामार्ेन के संपर्क में आने का सबसे बड़ा कारण उन उत्पादों का सेवन माना जा रहा है जिसमें एस्ट्रोजेन की मात्रा ज्यादा है. इसमें सोया से बने उत्पाद भी शामिल हैं क्योंकि सोया में एस्ट्रोजेन की मात्रा ज्यादा होती है. गौरतलब है कि महिलाओं के फीमेल सेक्स हामार्ेन को हम एस्ट्रोजेन के नाम से जानते हैं.अध्ययन का नेतृत्व करनेवाले यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्रोफेसर जेम्स ग्रैंथम का इस बारे में कहना है कि दरअसल महिलाओं में पीरियड के दौरान एस्ट्रोजेन (फीमेल सेक्स हामार्ेन) का स्राव होता है, जिसकी वजह से महिलाओं को मोटापा और थायरॉयड ग्लैंड में रु कावट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन कहीं ना कहीं मदार्ें के मोटापे का कारण एस्ट्रोजेन भी है.

Next Article

Exit mobile version