पुतिन ने दिया यूक्रेन से सैनिकों की वापसी का आदेश
मॉस्को. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में तैनात अपने सैनिकों को वापस आने का आदेश जारी कर दिया है. पुतिन का यह आदेश उनके और यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंकों के बीच इटली होनेवाली संभावित बैठक के पहले आया है. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच होनेवाला यह बैठक एशिया-यूरोप मीटिंग (एएसइएम) शिखर […]
मॉस्को. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में तैनात अपने सैनिकों को वापस आने का आदेश जारी कर दिया है. पुतिन का यह आदेश उनके और यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंकों के बीच इटली होनेवाली संभावित बैठक के पहले आया है. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच होनेवाला यह बैठक एशिया-यूरोप मीटिंग (एएसइएम) शिखर सम्मेलन के दौरान होने होगी. पुतिन के प्रवक्ता ने बताया कि रोस्तोव क्षेत्र में प्रशिक्षण ले रहे क़रीब 17,600 सैनिक वापस रूस लौटेंगे. रूस ने पहले भी यूक्रेन सीमा पर तैनात सैनिकों की वापसी की घोषणा की थी, लेकिन नाटो और अमेरिका का कहना है कि रूस ने इस पर अमल नहीं किया. रूस पर यूक्र ेन में अलगाववादियों को मदद देने का आरोप है, लेकिन रूस ने इससे इनकार किया है.