प्रोफशनल रेस्टोरर : पुरानी धरोहरों को देते हैं नया स्वरूप

वर्तमान समय में आपकी पहचान तभी बन पाती है जब आप बने-बनाये रास्ते पर चलने की बजाय एक अलग रास्ता बनाते हैं. डिग्री तो किसी भी विषय की पढ़ाई कर ली जा सकती है. आज के समय में कई ऑफ बीट कोर्स हैं, जिससे अपनी अलग पहचान बना सकते हैं. एक ऐसा ही कोर्स है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 9:12 PM

वर्तमान समय में आपकी पहचान तभी बन पाती है जब आप बने-बनाये रास्ते पर चलने की बजाय एक अलग रास्ता बनाते हैं. डिग्री तो किसी भी विषय की पढ़ाई कर ली जा सकती है. आज के समय में कई ऑफ बीट कोर्स हैं, जिससे अपनी अलग पहचान बना सकते हैं. एक ऐसा ही कोर्स है प्रोफेशनल रेस्टोरर का. इन दिनों इनकी काफी डिमांड है. कौन होते हैं रेस्टोरर ऐतिहासिक इमारत और बेशकीमती कलाकृतियां आदि की रख-रखाव में ये प्रोफेशनल काफी मदद करते हैं. जब कोई इमारत या कलाकृति काफी पुरानी हो जाती है, तो उसके रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने जरूरत होती है. ये रेस्टोरर अपनी कौशल की मदद से उनकी रख-रखाव करते हैं. इस फील्ड से जुड़े प्रोफेशनल्स को सरकार और प्राइवेट कंपनियों द्वारा अच्छी सैलरी ऑफर की जाती है. ऐतिहासिक इमारतों को संजोकर रखने में पुरातत्व विभाग के रेस्टोरर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. रेस्टोरेशन का काम सिर्फ सरकारी विभागों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसने एक उद्योग का रूप ले लिया है. क्या है आर्ट रेस्टोरेशन?धरोहर व्यक्ति के गुजरे समय की पहचान होती है. इन धरोहरों को संरक्षित रखने में आर्ट रेस्टोरर बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं. इसके तहत आर्ट रेस्टोरर पुरानी इमारती धरोहरों, पेंटिंग्स आदि को दोबारा उसी रूप में संरक्षित करने का काम करते हैं, जैसा वे सदियों पूर्व हुआ करती थीं. कैसे बनें आर्ट रेस्टोरर?इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है इसके प्रति रु चि होना. अगर रु चि होगी, तो आपकी ग्रोथ ज्यादा तेजी से होगी. इस क्षेत्र में दो साल का मास्टर डिग्री कोर्स कराया जाता है. जिके तहत आपको पेंटिंग रेस्टोरेशन, मेटल वर्क, टेक्सटाइल, पेपर वर्क और मैन्यूस्क्रि प्ट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है.योग्यताकंजर्वेशन में मास्टर डिग्री कोर्स करने के लिए आपके पास केमिस्ट्री, जियोलॉजी, फिजिक्स, बॉटनी, जूलोजी, कंप्यूटर साइंस, फाइन आर्ट्स, हिस्ट्री, हिस्ट्री ऑफ आर्ट, आर्किटेक्चर, आर्कियोलॉजी, म्यूजियोलॉजी में से किसी एक विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इससे संबंधित कोर्स करने के लिए फीस भी बहुत ज्यादा नहीं है. कुछ संस्थानों में स्कॉलरशिप भी ऑफर की जाती है.जॉब की संभावनाएंइस कोर्स को करने के बाद आपको आर्ट गैलरी, म्यूजियम सहित कई जगहों पर काम मिल जाता है. शुरू में आपको अनुभव हासिल करने के लिए किसी अच्छे आर्ट रेस्टोरर के साथ काम करना पड़ सकता है. कुछ साल का अनुभव होने के बाद आप अपना प्राइवेट वर्क भी शुरू कर सकते हैं. कॉलेज और यूनिवर्सिटीज की लाइब्रेरी में भी आपको मौका मिलता है. कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी नौकरी भी मिलती है. प्रमुख संस्थाननेशनल म्यूजियम इंस्टीट्यूट, नयी दिल्लीसिंहगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, पुणेदिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ हैरिटेज रिसर्च एंड मैनेजमेंट, दिल्लीनेशनल रिसर्च लैबोरेटरी फॉर कंजरवेशन ऑफ कल्चरल प्रॉपर्टी, लखनऊ

Next Article

Exit mobile version